जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त, मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
वजह से तो डूबता हे हर कोई, बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं, पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.
मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी, खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं.
अपनी कीमत उतनी रखिए….. जो अदा हो सके, अगर “अनमोल” हो गए तो तन्हा हो जाओगे.
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते. वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.
दुनिया आपके “उदाहरण” से बदलेगी, आपकी “राय” से नहीं !
अगर नियत अच्छी हो तो, नसीब कभी बुरा नहीं होता !!
हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है, सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है.
पागलो के झुंड में समजदारी दिखाना भी पागलपन है !!
जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें, अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं! बुरे लोग तजुर्बा.
अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समजो, सिर्फ नसीब वालो को नसीब होती है यह.
No comments:
Post a Comment